सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के शिवहर फोरलेन सड़क पर मोहनडीह चौक के समीप रविवार की शाम दो बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में दोनों बाइक पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसमें एक 12 वर्षीय बच्चे की हालत नाजुक बतायी जा रहा है। सभी जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शिवहर पथ को जाम कर जमकर हंगामा किया। इस दौरान शिवहर पथ पर आवागमन ठप हो गया। सड़क जाम की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और सड़क जाम समाप्त कराया। स्थानीय लोगों का कहना था कि मोहनडीह चौक के पास आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठ...