सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- शिवहर। शिवहर जिले का 31वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया। सुबह में रन फॉर शिवहर एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रन फॉर शिवहर कलेक्ट्रेट से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए जीरो माइल चौक तक गया। वहां से मुख्य चौक होते हुएआदर्श मिडिल स्कूल तक गया। इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। रन फॉर शिवहर में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, एसडीओ अविनाश कुणाल एवं एसडीपीओ सुशील कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं अन्य लोग शामिल थे। इसके बाद कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान वक्ताओं ने शिवहर जिले के गौरवशाली इतिहास एवं इसके विकास की चर्चा की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मी सहित अन्य शामिल थ...