सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- शिवहर। विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट मैदान में किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध कराने के संबंध में उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई। साथ ही लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार का संबोधन उपभोक्ताओं को दिखाया एवं सुनाया गया। समझ में उपस्थित राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मोतीलाल प्रसाद ने उपभोक्ताओं के बीच शून्य बिजली बिल का भी वितरण किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने और बिजली उपभोग के बोझ को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना लागू की गई है। इस योजना के...