सीतामढ़ी, अक्टूबर 9 -- सुरसंड, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गयी है। जगह-जगह पुलिस दंडाधिकारी की मौजूदगी में रैंडम वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की शाम सुरसंड पुलिस ने हर्री पुल के निकट वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 8.23 लाख रुपये बरामद किए। थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि उनके साथ सीओ सतीश कुमार व सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम द्वारा हर्री पुल के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान शिवहर जिले के पुरनहिया गांव निवासी सुजीत कुमार सिंह के वाहन की तलाशी ली गई। जांच के क्रम में बाइक से 8.23 लाख रुपये नकद बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इतनी बड़ी राशि के साथ यात्रा करने पर वैध दस...