लखनऊ, सितम्बर 14 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। शिवसेना (यूबीटी) की प्रदेश इकाई द्वारा रविवार को सरोजनीनगर स्थित कैंप कार्यालय पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने का विरोध किया गया। दर्जनों शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर मैच का विरोध किया। प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट नहीं देश की अस्मिता के साथ खेल रहा है। अभी पुलवामा का गम भूल नहीं पाए हैं और हम आतंकी राष्ट्र के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। बीसीसीआई पर भारत सरकार तत्काल प्रतिबंध लगाए। आज पूरे प्रदेश में शिव सैनिकों ने पाकिस्तान का झंडा फूंक कर विरोध दर्ज कराया। इस अवसर पर रतन ब्रह्मचारी, सुनील मिश्रा, फुरकान खान, विश्वजीत सिंह, ध्रुव यादव, घनश्याम गुप्ता, नजमा बेगम, संतोष राठौर सहित तमाम शिव सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...