मुरादाबाद, सितम्बर 14 -- पाकिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट मैच प्रस्तावित किए जाने के विरोध में शिवसैनिकों ने विरोध दर्ज कराया। शिवसेना (उद्धव बाला साहब ठाकरे) के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा समेत विभिन्न पदाधिकारियों के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान और बीसीसीआई का पुतला फूंका। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि खून और क्रिकेट साथ-साथ नहीं हो सकते। कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, शिबू पांडे, विपिन भटनागर, राजीव राठौर, राजपाल, जितेंद्र पासी, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, सुरेश सैनी, प्रदीप ठाकुर, आकाश सिंह, राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...