बिजनौर, नवम्बर 13 -- कालागढ़। शिव सेना ने इस्लाम नगर ग्राम पंचायत में जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए वन विभाग से सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की। इस्लामनगर ग्राम पंचायत के ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से बेहद परेशान हैं। जंगली जानवर एक ओर जहां फसलों को नुकसान पहुँचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। ग्रामीणों की समस्या के मद्देनजर शिव सेना ने वन विभाग से पंचायत क्षेत्र में सोलर फेंसिंग लगाने की मांग की है। शिवसेना पदाधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हाथी, तेंदुआ, सूअर सहित अन्य जंगली जानवरों की लगातार आवाजाही बनी हुई है। जंगली जानवरों की बहुतायत के चलते खेतों में काम करना अथवा बाहर निकलना जान जोखिम में डालने जैसा है। इसके अलावा जंगली जानवर ग्रामीणों की फसलें भी लगातार बर्बाद कर रहे हैं। शिव सेना नेताओं का...