मुरादाबाद, मई 8 -- पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को खत्म करने को लेकर भारतीय सेना बा्ल का उत्साह बढ़ाने के लिए शिव सेना ने एक शौर्य तिरंगा कार्यक्रम किया। सभी साथी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने प्रतिमा के सामने तिरंगा फहराया। गुरुवार को शिव सैनिक बिलारी के महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने सैनिकों का उत्साह बढ़ाते हुए कारगिल युद्ध आदि की लड़ाई को याद करते हुए भारतीय वीर जवानों को नमन किया। शिव सेवा के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि भारत की सेना पर शिव सैनिकों को पूर्ण विश्वास है। वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवाद को जड़ से मिटा देना चाहिए। जरूरत पड़ी तो शिवसैनिक सरकार और भारतीय सेना के साथ बॉर्डर पर जाने को तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा, जिला उप प्रमुख राज...