गाज़ियाबाद, अगस्त 24 -- गाजियाबाद, संवाददाता। क्राउड फाउंडेशन अब डासना स्थित शिवशक्ति धाम मंदिर के पुर्निर्माण और जीर्णोद्धार करेगी। रविवार को संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सिंह ने महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को आश्वसन दिया है। संस्था ने 108 प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है। संस्था डायमंड फ्लाईओवर और हापुड़ देहात के प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार कर चुकी है। अरविंद सिंह ने बताया कि शिवशक्ति धाम मंदिर की जीर्ण हो चुकी दीवार को सबसे पहले ठीक कराया जाएगा। इसके बाद प्रतिदिन रसोई की व्यवस्था और मंदिर के सौंदर्यकरण पर कार्य करेंगे। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने इसके लिए संस्था का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...