प्रयागराज, नवम्बर 15 -- राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन का वार्षिक चुनाव मिंटो पार्क स्थित कार्यालय में शनिवार को हुआ। इसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। शिवव्रत यादव को अध्यक्ष और अभय यादव को जनपद सचिव बनाया गया। एबी यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शैलेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष, ओम प्रकाश गुप्ता संगठन सचिव, रितेश दिवाकर प्रचार सचिव, सुनील कुमार सिंह वित्त सचिव, विजय कुमार मौर्य लेखा निरीक्षक व बहादुर सिंह को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार मौर्य व सह निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। पदाधिकारियों ने नियमों के पालन की शपथ ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...