मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को बड़कागांव ढाला स्थित कदाने नदी के तट पर सोमवार को शंख की ध्वनि और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने कलश में जलबोझी की। इससे पहले नरगी जीवनाथ गांव स्थित शिवलोक धाम परिसर से सोमवार को बैंड-बाजा के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इसमें 501 कलश यात्रियों के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा शिवलोक धाम परिसर से शुरू होकर नरगी जीवनाथ, मठिया गांव होते हुए बड़कागांव ढाला स्थित कदाने नदी तट पर पहुंची। यज्ञाचार्य पंडित संजय त्रिवेदी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जलबोझी कराई। उसके बाद कलश यात्रा पुनः मठिया और नरगी जीवनाथ होते हुए मंदिर परिसर लौटी, जहां कलश की स्थापना की गई। इस मौके पर प्रधान पुजारी पंकज राकेश, संरक्षक डॉ. एमके गिर...