धनबाद, मार्च 7 -- कुमारधुबी। शिवलीबाड़ी गोसिया मस्जिद के पास गुरुवार को झामुमो ने सदस्यता अभियान चलाया। मौके पर जिला संयोजक प्रमुख लखी सोरेन व जिप सदस्य गुलाम कुरैशी थे। अभियान के दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचकर सदस्यता ली। लखी सोरेन व गुलाम कुरैशी ने सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को सदस्यता फॉर्म भराकर उन्हें रसीद दी। इस दौरान जिला संयोजक प्रमुख सह पूर्व जिलाध्यक्ष लखी सोरेन एवं जिप सदस्य गुलाम कुरैशी ने बताया कि झामुमो के महासचिव विनोद पांडे के निर्देश पर पूरे राज्य में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...