बलिया, जनवरी 31 -- सिकन्दरपुर। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को खरीद निवासी संजीत उर्फ दीपक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। गांव में स्थित मंदिर में स्थापित शिवलिंग 15 जनवरी को क्षतिग्रस्त हाल में पड़ा मिला। इसके बाद खलबली मच गयी तथा लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इस घटना को दीपक ने अंजाम दिया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी पर स्थानीय थाने पर व मनियर में पहले से दो मुकदमें दर्ज है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई सुमित सिंह, सिपाही विजय प्रकाश आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...