गिरडीह, फरवरी 28 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत के जोरासीमर गांव में चार साल पूर्व एक ग्रामीण के द्वारा भगवान शिव की शिवलिंग स्थापित करके पूजा अर्चना शुरू की गई। धीरे - धीरे उक्त शिवलिंग के प्रति स्थानीय ग्रामीणों के अंदर आस्था जागी और ग्रामीण उक्त शिवलिंग में पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे। शिवरात्रि के अवसर पर उक्त शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर शिवलिंग के संस्थापक वासुदेव मंडल ने कहा कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने शिवलिंग की स्थापना की थी और मंदिर का नाम वासुदेव धाम जोरासीमर रखा गया। वासुदेव मंडल ने कहा कि जल्द ही उक्त स्थल पर मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मौके पर मुखिया नवीन वर्मा, आदर्श उवि बुधुडीह के प्राचार्य रामप्रसाद मंडल, झामुमो नेता प्रमोद राम, सिधोर हांसदा समेत कई लोग उपस्थित थ...