गढ़वा, जून 8 -- गढ़वा। सरस्वती नदी के किनारे स्थित नवादा गांव के छठ घट पर शिवलिंग की स्थापना धूमधाम से स्थानीय निवासी शिवपूजन प्रसाद ने करवायी। शिवलिंग स्थापना की पूर्व संध्या पर रामचरित मानस का अखंड पाठ का आयोजन भी करवाया गया। शिवलिंग स्थापना के बाद उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया। वह शुरू से ही धार्मिक कार्य और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि ईश्वर का दिया ही सब कुछ हम प्राप्त करते हैं। हमारा भी कर्तव्य बनता है कि ईश्वर के प्रति हम अपनी कृतज्ञता अपने सत्कर्मों के माध्यम से ज्ञापित करें। झारखंड सरकार में मार्केटिंग ऑफिसर के दायित्व का निर्वहन कर चुके शिवपूजन सेवानिवृति के बाद फिलहाल अपनी पत्नी धर्मशीला देवी के साथ कोलकाता में रह रहे हैं। ब्रह्मदेव साह मेमोरियल ट्रस्ट के ट...