जमुई, फरवरी 25 -- शिवरात्रि कल , पूरी हो गई तैयारी शिवरात्रि कल , पूरी हो गई तैयारी अधिकांश शिव मंदिरों व शिवालियों में साफ सफाई का काम अंतिम चरण में फोटो-09 : जमुई के खैरा स्थित गिद्धेश्वरनाथ मंदिर फोटो-10 : जमुई के पत्नेश्वर धाम स्थित शिव पार्वती मंदिर जमुई, नगर प्रतिनिधि महाशिवरात्रि की धूम अब परवान पर है। जिले भर के शिव मंदिरों की साज-सज्जा में अब तेजी आ गयी है। जिले के कई मंदिरों में परम्परानुसार शिव-पार्वती विवाह के विधान भी जारी हैं। हालांकि यह विधान छिटपुट ही जारी हैं। ज्यादातर शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के दिन ही शिव-पार्वती विवाह के सारे विधान सम्पन्न होंगे। जिला के सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया स्थित धनेश्वर धाम मंदिर तथा पत्नेश्वर स्थित शिव मंदिर सहित खैरा के गिद्देश्वर नाथ मंदिर समेत कई मंदिरों में महाशिवरात्री की विशेष ...