फतेहपुर, नवम्बर 8 -- औंग। आस्था का केन्द्र मीराबाई मंदिर स्थल शिवराजपुर मेले में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेले में लगे घोड़ा खच्चर बाजार में भले ही रौनक नहीं आ पा रही हो लेकिन मीना बाजार और पत्थर बाजार में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसके अलावा आसमानी झूले और मीना बाजार में भी रौनक दिख रही है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से शुरू हुए मेले के तीसरे दिन शनिवार को मीराबाई मंदिर में दर्शन पूजन कर मेले का आनंद लिया। सुरक्षा को लेकर थाना पुलिस के जवान लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...