सुल्तानपुर, अक्टूबर 13 -- मोतिगरपुर ,संवाददाता। क्षेत्र के खरगूपुर गांव निवासी शिवम कुमार पुत्र मंसूराम ने मेहनत और लगन से डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में राजनीति शास्त्र विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक पाने पर राज्यपाल द्वारा शिवम को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले शिवम ने कादीपुर स्थित संत तुलसीदास महाविद्यालय से राजनीति शास्त्र विषय में स्नातक की पढ़ाई की। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। शिवम को 1900 पूर्णांक में 1738 अंक प्राप्त हुए। सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में जब शिवम को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...