गिरडीह, फरवरी 20 -- गिरिडीह। छड़ उत्पादन कंपनी शिवम ग्रुप एवं लौह फैक्ट्री लाल फेरो एलाइज प्राइवेट लिमिटेड में जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो इंवेस्टिगेशन टीम की छापामारी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। इन दोनों कंपनियों के ठिकानों पर मंगलवार की शाम को ही जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो इंवेस्टिगेशन टीम ने छापामारी शुरू की थी। बताया जाता है कि जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो इंवेस्टिगेशन टीम द्वारा शिवम ग्रुप की फैक्ट्री एवं बड़ा चौक स्थित कार्यालय में कागजातों को खंगाल रही है। अधिकारी कितना रॉ मेटेरियल खरीदा गया है और कितना छड़ का उत्पादन किया गया है इससे संबंधित कागजात को खंगालने में जुटे हैं। लाल फेरो में भी जांच चल रही है। जीएसटी अन्वेषण ब्यूरो इंवेस्टिगेशन टीम की चल रही छापामारी को लेकर छापामारी में शामिल कोई भी अधिकारी अभी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

हिंदी हिन्द...