रुद्रपुर, जुलाई 17 -- सितारगंज। श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन वृन्दावन से आए कथावाचक पंडित राम महाराज ने शिव महिमा का सुंदर वर्णन किया। कथा सुन भक्तजन भाव विभोर हो गए। पंडित राम महाराज ने कहा कि शिव महापुराण के श्रवण से देवराज को शिवलोक की प्राप्ति हुई तथा चंचल का पाप से वह एवं संसार से वैराग्य चंचल की प्रार्थना से ब्राह्मण के मुख से उसे पूरा शिव महापुराण सुनाना ही कल्याण के पथ पर ले गया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव परमब्रह्म एवं जगत के सर्वत्र हैं वह मृत्युंजय है। चन्द्रमा सूर्य और अग्नि आपकी तीन आंखे हैं। भगवान शिव के तेज से पूरा जग प्रकाशित है। कथा में शिवकुमार मित्तल, रोशन लाल अग्रवाल, सुरेश सिंघल, महेश मित्तल, सुरेश जैन, कपिल मित्तल, भीमसेन गर्ग, मथुरा प्रसाद तिवारी, जीवन शर्मा, पंडित योगेश शर्मा, विंदेश...