मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। सावन के आखिरी और चौथे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए बृजघाट से जल लाने के लिए कांवड़ बेड़ों का सैलाब उमड़ पड़ा। देर रात से ही बेड़ों ने बृजघाट जाना शुरू कर दिया। इनके वाहनों पर लगे डीजे से भक्ति संगीत गूंजता रहा। कानफाड़ू डीजे की आवाज ने दिल्ली रोड पर चलना तक दूभर हो गया। दोपहर से इसमें और तेजी आ गई। रात होने तक कई बार जाम की स्थिति बनी। यह खास कर चौधरी चरण सिंह चौक और गागन तिराहे पर रही। चौधरी चरण सिंह चौक पर तैनात पुलिस ने बताया वैसे तो रात भर बेड़े जाते रहे। मगर रात लगभग तीन बजे से इनके जाने ने गति पकड़ ली। सुबह आठ बजे से कुछ कमी आई में सुबह 11 बजे से यह लगातार गति पकड़ते रहे। लोकोशेड से बंगला गांव, हरथला,लाल बाग, कटघर, नवाबपुरा,चौरासी घंटा सहित शहर भर के कांवड़ बेड़े आते रहे। इसमें चौधरी च...