गंगापार, फरवरी 25 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इस बार भगवान शिव का प्रिय व्रत महाशिवरात्रि बुधवार को है। नवाबगंज इलाके के नवनिर्मित व प्राचीन शिव मंदिर को सजाने संवारने में शिवभक्त मंगलवार को जुटे रहे। मंसूराबाद में इस बार महाशिवरात्रि को भव्य बनाने के लिए युवाओं ने महाशिवरात्रि शिव बारात का गेट लगाकर तैयारी पूरी कर ली। इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न गांवों, चौराहों और बाजारों में शिव तांडव करते हुए भव्य झांकी निकल जाएगी। शिव भक्तों ने नगाड़े व बैंड-बाजा की एडवांस बुकिंग कर लिया। रुद्राभिषेक करने के लिए आचार्य को भी सहेज रखा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...