बदायूं, जुलाई 27 -- बिल्सी। नगर के महाकाल मंदिर पर सावन माह के उपलक्ष्य में शिव भक्तों ने भंडारा कराया। सैकड़ों लोगों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने शिव मंदिर में महाकाल को प्रसाद का भोग लगाया। उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया गया। तब कहीं जाकर लोगों को प्रसाद का वितरण शुरू किया गया। बाबा का प्रसाद पाने के लिए यहां लोगों को भीड़ लग गई। युधिष्ठर सिंह, सोमेंद्र पाल, नाथूराम भारती, प्रेमपाल, धर्मवीर, परमानन्द, गिरवर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर, वजीरगंज रोड पर स्थित पं. बाबा रामचंद्र शर्मा महाविद्यालय के प्रबंधक प्रशांत शर्मा एवं प्राचार्य नेहा शर्मा ने कांवड़ियों के लिए फलों का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...