रुडकी, जुलाई 14 -- श्रावण मास के पहले सोमवार को कस्बे एवं देहात क्षेत्र के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान शिव की आराधना की। भक्तों ने भगवान शिव के जय घोष करते हुए शिव मंदिर जाकर जलाभिषेक कर मन्नत मांगी। इलाके के नारसन कलां, खेड़ा जट, टिकोला, मोहम्मदपुर जट, नारसन खुर्द, कुआंहेड़ी समेत क्षेत्र के सभी गांव के शिवालय में श्रावण मास के पहले सोमवार को काफी चहल पहल रही। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। इस दौरान हर-हर महादेव,हर-हर बम-बम के जयकारों से मंदिर गूंजायन रहे। सभी मंदिरों में सुबह से ही जल लेकर महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जूटना शुरू हो गई थी। इसके अलावा नारसन से करीब करीब दस किलोमीटर दूर देवबंद मार्ग पर प्राचीन मनकेश्वर (मानकी) मंदिर जाकर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने जला...