हजारीबाग, जुलाई 17 -- हजारीबाग प्रतिनिधि । सावन मास के पवित्र अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकले सैकड़ों कांवड़ियों के बीच बुधवार को भारत माता चौक के पास हारीबाग यूथ विंग की ओर से रेनकोट का वितरण किया गया। मौके पर विंग के करण जायसवाल ने कहा कि बारिश के मौसम में भक्तों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संस्था ने यह छोटा-सा सहयोग प्रयास है। मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव रितेश खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष विकास तिवारी, जय प्रकाश खण्डेलवाल,रोहित बजाज,प्रमोद खण्डेलवाल,विवेक तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...