जमशेदपुर, जुलाई 11 -- श्रावण (सावन) मास की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। यह महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है और पूरे देशभर में श्रद्धालु इस दौरान व्रत, जलाभिषेक और पूजन के माध्यम से भोलेनाथ की आराधना करते हैं। सावन मास इस वर्ष 30 दिनों का होगा और इसका समापन 9 अगस्त 2025 को होगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार, सावन मास में समुद्र मंथन हुआ था और इसी मास में नीलकंठ रूप में भगवान शिव ने हलाहल विष पिया था। इसी कारण यह महीना शिवभक्तों के लिए विशेष फलदायी माना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...