गोड्डा, अक्टूबर 8 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि । कार्तिक मास के पावन अवसर पर बुधवार को शिवपुर स्थित बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ हुआ। सुबह महिलाओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवगंगा तालाब से कलश जल भरा और गाजे बाजे, भक्ति गीतों एवं के साथ शोभायात्रा आरंभ की। यात्रा में काफी संख्या में महिलायें और भक्त शामिल हुए। कलश यात्रा शहर के प्रमुख हटियाचौक से होते हुए बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम वापस पहुंची जहां विधिवत कलशों की स्थापना की गई। सप्ताहभर चलने वाली श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत की गई। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7 बजे तक कथा का आयोजन होगा, जिसमें श्री धाम वृंदावन से आए बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज कथा वाचन करेंगे। कथावाचक ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण जीवन को धर्म, ज्ञा...