मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- शहर के शिवपुरी कॉलोनी में बुधवार को एक बार फिर घर के सामने विषखोपड़ा (गोह) देखा गया, इससे लोगों में दहशत है। सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। हालांकि, स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा। कुछ देर के बाद विषखोपड़ा फिर से कहीं छिप गया। उसकी लगातार चहलकदमी से लोगों में डर का माहौल है। सबसे ज्यादा दिक्कत उनके सामने हैं, जिनके घर पास में हैं। मंगलवार को यहां की निवासी ममता शर्मा के घर के सामने निकला था। बुधवार को भी फिर से दीवार पर चढ़ता हुआ लोगों ने देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...