सहरसा, सितम्बर 27 -- सहरसा। शहर के शिवपुरी वार्ड पांच में शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया। पटना हाई कोर्ट में सरकारी जमीन के अतिक्रमण का मामला दायर किया गया था। कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। हालांकि लोगों ने प्रशासन को देख स्वयं हीं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। वहीं कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर नारेबाजी व्यक्त किया। प्रशासन द्वारा बताया गया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर संबंधित खेसरा के जमीन पर अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...