देहरादून, मार्च 5 -- शिवपुरी कौड़ियाला में बनेगी विश्व की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग साइट, बंजी जंपिंग के एक्सपर्ट एजे हेकेट 21 अप्रैल को पहुंचेंगे उत्तराखंड, शिवपुरी, कौड़ियाला क्षेत्र को वर्ल्ड स्तरीय एडवेंचर गेम जोन विकसित करने की तैयारी देहरादून। बंजी जंपिंग, स्काई वॉक जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स के गेम का उत्तराखंड भी जल्द विश्वस्तरीय ठिकाना बनेगा। इसके लिए उत्तराखंड में शिवपुरी कौड़ियाला क्षेत्र को नए एडवेंचर हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए विश्व प्रसिद्ध बंजी जंपिंग क्षेत्र के दिग्गज एजे हेकेट उत्तराखंड को अपनी सेवाएं देने को तैयार हो गए हैं। 21 अप्रैल को वे उत्तराखंड पहुंच कर संभावनाओं को तलाशेंगे। हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे से लौटे सचिव नियोजन आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि एजे हेकेट दुनिया के पहले शख्स हैं, जिन्होंने बंजी जंपिंग...