देवघर, नवम्बर 16 -- देवघर। कोठिया मैदान में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी चोरी की कई घटनाओं ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। जानकारी के मुताबिक कथा स्थल पर चार महिलाओं की सोने की चेन चोरी हो गई, वहीं सात श्रद्धालुओं की मोबाइल भी चोरों ने उड़ा लिए। इन घटनाओं ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक मात्र दो महिलाओं ने ही थाना में चोरी की शिकायत की है। चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने मौके से चोरी के आरोप में दो संदिग्ध महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया गया। पकड़ी गई महिलाएं बिहार के कटिहार निवासी बतायी जा रही है, जबकि युवक नवादा निवासी है। तीनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह प...