बाराबंकी, मई 24 -- त्रिवेदीगंज। सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव का भिलावल चौराहे पर कार्यकताओं ने स्वागत किया। वे लखनऊ से शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिपाही लाल यादव की अगुआई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शिव पाल सिंह यादव का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं का हुजूम देखकर पूर्व मंत्री अपनी गाड़ी से उतरें और कार्यकर्ताओं का हालचाल लिया। कहा कि आप सब लोग अभी से अपने अपने बूथों पर जुट जाएं। जिससे अगली सरकार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बन सके। इस अवसर पर सपा नेता रमेश चौधरी, निशांत यादव, गौतम रावत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...