गया, नवम्बर 23 -- पंचानपुर-टिकारी मार्ग पर शिवनगर मोड़ के पास जर्जर यात्री शेड का जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया गया है। यात्री शेड के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन रविवार को शिवनगर पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार सिंह ने किया। मुखिया सुबोध सिंह ने कहा कि यात्री शेड का जीर्णोद्धार दो लाख 43 हजार रुपये की लागत से कराया गया है। धूप और बारिश समेत सभी मौसम में लोग यात्री शेड में बैठ कर बस-ऑटो का इंतजा कर सकेंगे। इससे उन्हें सुविधा मिलेगी। मुखिया ने कहा कि पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है। यात्री शेड को जीर्णोद्धार के बाद आकर्षक लूक दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...