बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रहुई प्रखंड के शिवनंदन नगर गांव में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। गुरुवार को भाकपा माले की राज्यस्तरीय टीम ने गांव पहुंचकर जांच की। केन्द्रीय कमेटी सदस्य गोपाल रविदास व मनोज मंजिल ने कहा कि गरीबों को उजाड़ने वाली बिहार सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार भूमिहीनों को जमीन देने की बजाय उनका आशियाना तोड़ रही है। गांव के लोगों की आंखों में आंसू सूख नहीं रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि जब उजाड़ना ही था तो नल-जल, बिजली आदि की सुविधा क्यों दी। गरीबों को नये सिरे से लड़ाई लड़नी होगी। एनडीए ने चुनाव जीतते ही मजदूर विरोधी श्रम कोड को लागू कर दिया। गरीबों पर बुलडोजर एक्शन शुरू किया गया है। टीम में पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, शिवशंकर प्रसाद, विनोद...