बांका, फरवरी 27 -- बौंसी, निज संवाददाता। मंदार विद्यापीठ के संस्थापक आनंद शंकर माधवन का जन्मोत्सव धूम धाम से शिवधाम में मनाया गया। तीन दिवसीय आयोजन के पहले दिन बुधवार को मंदार विद्यापीठ के शिवधाम में सुबह से लोग लगे हुए थे। प्रातः में मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत की मौजूदगी में स्वतंत्रता सी ने परशुराम सिंह के पुत्र गोपाल सिंह ने शिवधाम प्रांगण में सोहम का ध्वजारोहन किया। इसके बाद स्व माधवन के चित्र पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चेयरमैन अरविंदाक्षण मडम्बत ने कहा कि हमारे संस्थापक आनंद शंकर माधवन के विचार आज भी लोगों के लिए प्रासंगिक हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर मंदार विद्यापीठ ना केवल बांका का बल्कि बिहार का एक बेहतर शिक्षण संस्थान बनता जा रहा है उनका सोच था कि हर युवा को तकनिकी शिक्षा म...