बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बदायूं में मंगलवार को लक्ष्य बोध कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रांतीय शिक्षण प्रशिक्षण प्रमुख एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ. अजय शर्मा ने कक्षा 12 के छात्रों को इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में अधिकतम अंक प्राप्त करने के लिए उनके जिज्ञासा प्रश्नों को हल किया व परीक्षा की तैयारी में आने वाली समस्याओं के समाधान बताए। कार्यक्रम के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल झा रहे। इस अवसर पर द्रोपदी देवी के प्रधानाचार्य राम सिंह राजपूत एवं आचार्य सुरेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद रतन शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...