मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मड़वन। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी के संस्थापक महामंत्री, महान मार्क्सवादी विचारक व सर्वहारा के नेता कॉमरेड शिवदास घोष की 49वीं पुण्यतिथि मनाई गई। रूपवारा पंचायत अंतर्गत रुपौली चौक, झखरा सेख पंचायत के पानापुर अख्तियारपुर चौक, चैनपुर और महमदपुर सुबे पंचायत के गोरियारा गांव में लाल झंडा फहराया गया और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। विपिन कुमार ठाकुर, तारकेश्वर गिरि, कुमोद राम, उमेश महतो, विनय साह, मो. कलाम, कुंदन चौधरी, रघुनाथ महतो, सकल दास, सरजू सिंह, महेश महतो, रामचंद्र महतो, शकूर खान, सटहू सहनी, सोगरात गिरी, वासुदेव गोस्वामी, परमेश्वर बैठा, हजारी महतो आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...