मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। घोसौत में भाकपा माले का दो दिवसीय अंचल सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में शिवजी प्रसाद को अंचल सचिव, नगीना प्रसाद व जयक्रत कुमार को सहायक सचिव मनोनीत किया गया। भिखारी प्रसाद यादव को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा 31 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया। समापन सत्र में भूमिहीन परिवार को पांच डिसमिल जमीन और पक्का मकान देने, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत सभी गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए दो लाख रुपये की सहायता राशि देने, किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने और सभी नलकूपों को चालू करने, सभी को बिजली का कनेक्शन देने, सभी पीएचसी तथा एपीएचसी पर चिकित्सक और जांच की सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई। इस मौके पर जगदीश गुप्ता, प्रो. लक्ष्मीकांत, चंद्रभानू प्रसाद, जनक ठाकुर, रामच...