वाराणसी, नवम्बर 30 -- वाराणसी। नागपुर से काशी आए शिवगर्जना बहुउद्देशीय संस्था के कलाकारों ने रविवार को श्रीकाशी विश्वनाथ को नादांजलि अर्पित की। 70 सदस्यीय दल ने ढोल-‑ताशा और ध्वज पथक के साथ धाम में अपनी कला बाबा को समर्पित की। उनके अद्वितीय वादन का प्रभाव ऐसा रहा कि जितनी देर वादन होता रहा मंदिर परिसर में उपस्थित भक्त 'हर-‑हर महादेव' का घोष करते रहे। कलाकारों के इस समूह में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...