दरभंगा, जुलाई 22 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सोमवार को पूजा करने आया दरभंगा सदर प्रखंड के गौसाघाट का युवक नहाने के दौरान शिवगंगा में डूब गया। डूबे युवक की पहचान गौसाघाट निवासी विकास कुमार यादव के 15 वर्षीय पुत्र अजित कुमार यादव के रूप में की गई है। उसका इलाज बिरौल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सावन की दूसरी सोमवारी के मौके पर कुशेश्वरस्थान आये कुछ युवक अपने साथियों के साथ सुबह साढ़े छह बजे के करीब शिवगंगा में स्नान कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पानी में डूब गया। शिवगंगा घाट पर मौजूद गोताखोर ने उसे पानी से निकालकर खगड़िया धर्मशाला में चल रहे स्वास्थ्य शिविर में लाया। वहां गंभीर स्थिति देख उसे रेफर कर दिया गया। फिलहाल सुपौल बाजार के एक निजी अस्पताल में वह इलाजरत है। वहां उसकी हालत गंभीर बतायी...