गोड्डा, अक्टूबर 25 -- गोड्डा। गोड्डा शहर का प्रसिद्ध शिवगंगा तालाब इन दिनों खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आगामी छठ महापर्व को लेकर व्रतियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद हरकत में आया है और शुक्रवार को तालाब के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाई गई । बता दे की पिछले 30 वर्षों में पहली बार तालाब का पानी इतना ऊपर आया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार तालाब के बगल के खेत मालिकों द्वारा पानी की निकासी का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिसके कारण तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ता चला गया है , स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि तालाब में उतरते ही गर्दन की ऊंचाई तक पानी पहुंच रहा है। व्रतियों के लिए बनाई गई सीढियां पूरी तरह जलमग्न हो गई...