प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज,संवाददता। निखिल भारतीय संस्कृत परिषद् प्रयागराज एवं बौद्धिक विचार मंच,ऊंचाहार के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार को झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में कवि सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत आचार्य प्रो.हरिदत्त शर्मा ने की। संयोजक डॉ.अभिषेक त्रिपाठी मंडलीक ने सभी का स्वागत किया। वाणी वंदना के बाद डॉ. सूर्यकान्त त्रिपाठी ने 'भारत का अभिज्ञान है नारी' कविता से सम्मेलन की शुरुआत की। डॉ. तेज प्रकाश चतुर्वेदी, पुष्कर प्रधान, डॉ.इन्दु जमदग्निपुरी एवं अन्य कवियों ने प्रभावशाली काव्यपाठ किया। मंच संचालन करते हुए डॉ.पीयूष मिश्र ने 'जितना आगे वतन हुआ है, उतना नैतिक पतन हुआ है' जैसी पंक्तियों से दर्शकों की वाहवाही लूटी। अध्यक्षीय काव्यपाठ प्रो. शर्मा ने किया। डॉ. संतोष मिश्र, डॉ. सुनील शुक्ल व डॉ.प्रवीण द्विवेदी ने...