वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी। हास्य सम्राट चकाचक बनारसी की 92वीं जयंती बुधवार को काली महाल स्थित उनके आवास पर मनाई गई। इस दौरान शहर के विशिष्ट कवि और साहित्यकार मौजूद रहे। इस वर्ष का 'चकाचक सम्मान' शिवकुमार गुप्त 'पराग' को दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार सुरेंद्र वाजपेयी ने की। हास्य कवि चकाचक बनारसी की स्मृति में काव्यपाठ का मंच भी सजा और कवियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर सिद्धनाथ शर्मा, विंध्याचल पांडेय, बद्री विशाल, कुंवर सिंह कुंवर, शमीम गाजीपुर, गिरिश पांडेय काशिकेय, मजीद बनारसी, राज बनारसी, धर्मेंद गुप्त, साहिल आदि कवि उपस्थित रहे। धन्यवाद प्रेमदीप श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...