खगडि़या, फरवरी 21 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि शिव कथा से ही मानव कल्याण संभव है। शिव परिवार परस्पर विरोधी स्वभाव के होते हुए भी आपसी समझदारी से रहने की सीख देती हैं। यह बातें गुरुवार को मानसी प्रखंड के छोटी बलहा में सात दिवसीय शिव पुराण कथा के दूसरे दिन मथुरा से पधारे राघवेंद्र सनातन जी महाराज ने कहीं। उन्होंने कहा कि शिव की कथा सुनने से मनुष्य की सारी व्यथा समाप्त होती है। बलहा वासी धन्य के पात्र है कि शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शिव पुराण कथा कर अपने समाज को लाभांवित कर रहे हैं।ग्रामीण राजकुमार सिंह के द्वारा खीर प्रसाद का व्यवस्था की गई। मौके पर प्रशांत सिंह, दौलत कुमार, वीरेंद्र कुमारी, मंडल कुमार, राजीव सिंह सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...