सहरसा, नवम्बर 21 -- सहरसा, निज संवाददाता। शहर के पटेल मैदान में शिल्प उत्सव मेला लगा है, जो 7 दिसंबर तक चलेगा। मेला में दो दर्जन राज्यों की चर्चित उत्पादों की प्रदर्शनी और 72 बिक्री स्टॉल लगाए गए हैं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाए गए हैं। मेला में लोगों की भीड़ जुट रही है। मेला का आकर्षण खादी कपड़े, भागलपुरी सिल्क, मधुबनी पेंटिंग, लखनऊ का चिकन वर्क किए वस्त्र, भदोही का कालीन, जयपुर के लहंगा व जूती, बनारस की सूट साड़ी, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, राजकोट की आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फर्नीचर सहित अन्य उत्पाद बनी हुई है। बिना पानी का कूलर, गुजरात का बंधेज सूट व बेडरोल, खुर्जा का टैराकोटा एवं क्राकरी, नागालैंड का ड्राई फ्लावर, कनीज का चंदन फ्रेश पैक, बंगाल का जुट व कानपुर का कॉटन बैग सहित अन्य उत्पादें उपलब्ध है। बुधवार की शाम शिल्प उत्सव मे...