इंदौर, जून 11 -- हनीमून के बहाने पति राजा रघुवंशी को मेघालय ले जाकर उसकी हत्या करवाने वाली इंदौर की सोनम रघुवंशी अब पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं इस हत्याकांड के चारों अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन इस मामले से जुड़े खुलासे होना लगातार जारी है। अपने परिवार का चिराग बुझने के बाद राजा रघुवंशी का परिवार बेहद दुखी है और उस घड़ी को कोस रहा है जब उन्होंने अपने बेटे का रिश्ता सोनम से तय किया था। अब राजा का परिवार सोनम से जुड़ी कई ऐसी बातें बता रहा है, जो उन्हें पहले तो संदिग्ध नहीं लगीं, लेकिन अब उससे जुड़ी हर बात पर शक हो रहा है। राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी का कहना है कि शिलॉन्ग जाने से पहले सोनम ने एक रात अचानक राजा का वजन भी कराया था। उन्होंने बताया कि सोनम ने ऐसा इसलिए किया होगा ताकि वह इस बात का अंदाजा लगा सके कि राजा की बॉडी आस...