सोनभद्र, सितम्बर 23 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद एनसीएल बीना आवासीय परिसर स्थित रामलीला मंडप पर सोमवार शाम अहिल्या उद्धार में विश्वामित्र के साथ राम और लक्ष्मण द्वारा शिला ब नी अहिल्या का उद्धार किया, जिसके बाद वे जनकपुरी में नगर दर्शन के लिए निकलते हैं, जिससे मिथिलावासी मोहित हो जाते हैं। रामलीला के अंतर्गत ही, कभी-कभी मीना बाजार और फुलवारी की लीला भी शामिल होती है, जहां लोगों का आपस में मिलना-जुलना दिखाया गया।देर रात तक लोगो मे रामलीला का लुफ्त उठाया। इस मौके पर व्यासमुनी पाठक, एमके शुक्ला, श्याम कार्तिक तिवारी, रमेश पाठक के साथ आदि कार्यकर्त्ता देर रात तक देख रेख मे लगे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...