भभुआ, मई 31 -- जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ न्यायिक पदाधिकारी व वकीलों ने ली शपथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया कार्यक्रम (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को न्यायालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में तंबाकू के सेवन से होनेवाले गंभीर दुष्परिणामों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें तंबाकू मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज अनुराग, सचिव सुमन सौरभ, न्यायिक अधिकारिगण, अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयंसेवक व आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित लोगों ने तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से दूर रहने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली। ...