बगहा, मई 15 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर वाशिंग पिट व कोचिंग डिपो निर्माण के लिए शिलापट्ट लगाये जाने के बाद निर्माण शुरू नहीं हो सका है। इसको लेकर रेलयात्री तरह-तरह की बातें करते हैं। इसके निर्माण को लेकर लोगों में आस जगी थी। पर काम आज तक शुरू नहीं हो सका है। दरअसल, यह शिलापट्ट करीब एक वर्ष से अधिक समय से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगा है। किंतु निर्माण की दिशा में अब तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है। रेल यात्रियों का कहना है कि शोभा के रूप में लगा यह शिलापट्ट अब उन्हें मुंह चिढ़ाने लगा है। गौरतलब है कि भारी गहमागहमी के बीच पिछले वर्ष 12 मार्च को वाशिंग पिट समेत कोचिंग कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए आधारशिला रखी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 49.84 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। इसको लेकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर एक भव्य का...