चतरा, नवम्बर 7 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड की मदगड़ा पंचयात अंतर्गत फूटानी चौक से बैधबीघा नदी तक सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गयी है। इस सड़क पर ग्रामीणों का चलना दुशवार हो रहा है। हल्की बारिश होने पर सड़क कीचड मे तब्दील हो जाता है। ग्रामीणों की मांग पर पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने डीएमएफटी फंड के तहत सड़क बनवाने के लिये शिलान्यास भी किया था. इसके बावजूद भी अभी तक सड़क नहीं बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि इस सड़क से हजारों ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है, और यह सड़क मुख्य पथ कान्हा चट्टी व पीतीज से जोड़ता है। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा एन ओसी नहीं मिलने के कारण सड़क बनने में विलंब हो रही है। एनओसी मिलते ही सड़क कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...